साउथ की फिल्मो के सबसे महंगे कलाकार
Mahesh Babu
महशूर अभिनेता महेश बाबू ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मे की है वो साउथ के सबसे महंगे एक्टर्स में से है वो एक फिल्म के लगभग 16 करोड़ रू. लेते है।
Prabhas
फिल्म बाहुबली के बाद तो जैसे प्रभास की किस्मत ही बदल गई है। बाहुबली से मशहूर होने के बाद प्रभास एक फिल्म के लिए आजकल 20 करोड़ रुपए लेने लगे है।
साउथ के चहिते और सुपरस्टार विजय ने कई सारी 100 करोड़ क्लब की फिल्मे दी है। आज के समय में वो साउथ सिनेमा में राज कर रहे है। विजय एक फिल्म के लिए लगभग 25 से 30 करोड़ लेते है।
Kamal Haasan
कमल हासन साउथ के सबसे पुराने सितारों में से है कमल हासन ने साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी एक अहम किरदार निभाया हैं। वो एक फिल्म के लिए 30 करोड़ रूपये लेते हैं।
Rajinikanth
रजनीकान्त को साउथ सिनेमा का भगवान माना जाता है वो साउथ के सबसे बड़े सितारे है। वो अपनी एक फिल्म के लिए 50 से 60 करोड़ रूपये लेते है। उनका हाथ जिस भी फिल्म पर पड़ जाता है, वो अपने आप ही ब्लॉकबस्टर हो जाती है।
No comments